गर्मी

मैं इश्क में अपने दिल को आग लगा सकती हूँ
मैं इतना प्यार कर सकती हूँ की अपनी हस्ती मिटा दूं
मई महीने की दोपहर से भी ज्यादा तेज है मेरी मोहब्बत की गर्मी
जब तुम्हारा social media scrolling खत्म हो जाए तो इस तरफ भी थोड़ा ध्यान दे लेना
मेरे प्यार की राख को भभूत समझ के माथे पर लगा देना
इसी तरह सही कम से कम कुछ देर के लिए ही
I will be on your mind